कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Computer General Knowledge Question (Page-2)

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान -

COMPUTER GK QUESTION

 


26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

  • (A) डेटा डिलीट करता है
  • (B) इनवाइस बनाता है
  • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

  • (A) डाटा को प्रोसैस करना
  • (B) टैक्सट को स्कैन करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना

28. परिचालन सम्पन्न करता है ?

  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं

29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) मेमोरी
  • (C) CPU
  • (D) RAM

30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

  • (A) प्रोसैसिंग
  • (B) अंडरस्टैंडिंग
  • (C) इंप्यूटिंग
  • (D) आउटपुटिंग

31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

  • (A) इनटेल
  • (B) विशेष कार्य कार्ड
  • (C) RAM
  • (D) CPU

32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता हैउसे कहा जाता है ?

  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) माइक्रोचिप
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) सभी कथन सत्य है

 33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) डाटा
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट

 34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

  • (A) मेमोरी द्वारा
  • (B) सी पी यू द्वारा
  • (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
  • (D) पेरिफेरल्स द्वारा

 35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?

  • (A) आउटपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) इनपुट
  • D) सभी

 36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?

  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • (D) ये सभी

 37. कंप्यूटर की क्षमता है ?

  • (A) निम्न
  • (B) उच्च
  • (C) सीमित
  • (D) असीमित

 38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

  • (A) मानव
  • (B) कृत्रिम
  • (C) शुद्ध
  • (D) अन्य

 39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

  • (A) सामान्य
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) औसत

 40. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

  • (A) कंप्यूटर
  • (B) मानव-मन
  • (C) दोनों में बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

41. E.D.P क्या है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
  • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

 42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

  • (A) डेटा को
  • (B) संख्याओं को
  • (C) एकत्रित डेटा को
  • (D) ये सभी

 43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

  • (A) चिन्ह को
  • (B) संख्या को
  • (C) दी गई सूचनाओं को
  • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

 44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) स्टोरेज
  • (C) सी पी यू
  • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

 45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

  • (A) एल्गोरिथ्म
  • (B) इनपुट
  • (C) आउटपुट
  • (D) कैलक्युलेशन्स

 46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

  • (A) गणना कार्य करना
  • (B) डेटा का संग्रह
  • (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
  • (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

 47. ATM क्या होता हैं ?

  • (A) बिना स्टाफ केनकदी देने
  • (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
  • (C) बैंकों की शाखाएँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

  • (A) इनपुट
  • (B) डेटा
  • (C) नंबर
  • (D) सभी कथन सत्य है

 49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

  • (A) कंप्यूटर
  • (B) केस
  • (C) प्रोसेसर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

 50. प्रथम गणना यंत्र है ?

  • (A) कैलकुलेटर
  • (B) डिफरेंस इंजन
  • (C) अबैकस
  • (D) घड़ी
Next Page
Forward Button

Post a Comment

Previous Post Next Post