कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Computer General Knowledge Question (Page-5)

 

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान -

COMPUTER GK QUESTION

Computer Logo

101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

  • (A) पढ़
  • (B) लिख
  • (C) पढ़ और लिख
  • (D) या तो पढ़ या लिख

 102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी

 103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) आउटपुट डिवाइस
  • (D) माइक्रो प्रोसैसर

 104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ऑब्जेक्ट डिस्क

 105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?

  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) आंतरिक मेमोरी
  • (C) प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) ये सभी

 106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग

107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D) RAM

 108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

 109. डीवीडी (DVD) क्या है ?

  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

 110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

  • (A) DIMM
  • (B) BUS
  • (C) ALU
  • (D) Register

111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?

  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) फ्लैश मेमोरी
  • (C) CMOS
  • (D) BUS

 112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) की बोर्ड
  • (D) ये सभी

 113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों

 114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश

 115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?

  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन

 116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?

  • (A) BUS
  • (B) MINI
  • (C) USB
  • (D) MIDI

 117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) प्रोसैसर
  • (C) सेमी कंडक्टर
  • (D) कोप्रोसैसर

 118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?

  • (A) CPU
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) डिस्क ड्राइव
  • (D) हार्डवेयर

 119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?

  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ROM
  • (C) RAM
  • (D) सर्किट बोर्ड

 120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

  • (A) CPU
  • (B) पेरिफेरल डिवाइस
  • (C) स्लॉट
  • (D) पेग्स

121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?

  • (A) बिट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

 122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?

  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) सिस्टम बस
  • (C) ALU
  • (D) इनपुट यूनिट

 123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?

  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) सोर्स कार्ड
  • (C) ओब्जेक्ट कार्ड
  • (D) एसेंबिल लैंग्वेज

 124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?

  • (A) निकोलस बर्थ
  • (B) जिम क्लार्क
  • (C) निकोलस बर्थ
  • (D) जॉन. जी. कैमी

 125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?

  • (A) 1955
  • (B) 1968
  • (C) 1964
  • (D) 1975

Next Page
Forward Button

Post a Comment

Previous Post Next Post