Animal Husbandry For Hayana Police SI/Constable

 

पशुपालन पर आधारित सभी महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न एवं उत्तर नीचे दिये गए है।


1. पशुधन जनसंख्या में भारत का स्थान-

(A) प्रथम  

(B) द्वितीय

(C) तीसरा 

(D) चौथा 

 

उत्तर- (A) प्रथम  

 

2. सुरथी भैंस नस्ल की मूल निवासी है-

(A) उड़ीसा

(B) डब्ल्यू.बी.

(C) यूपी 

(D) गुजरात

 

उत्तर- (D) गुजरात

 

3. दूध में अधिकतम वसा (%)-

(A) मुर्रा 

(B) मेहसाणा

(C) भदावरी

(D) जफराबादी

 

उत्तर-(C) भदावरी

 

4. सर्वाधिक दूध देने वाला है-

(A) मुर्राही 

(B) मेहसाणा

(C) जफराबादी 

(D) भदावरी

 

उत्तर-(A) मुर्राही 

 

5. एफएमडी का कारण होता है-

(A) वायरस

(B) बैक्टीरिया

(C) कवक 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर- (A) वायरस

 

6. दोहरे उद्देश्य वाली गाय की नस्ल है-

(A) थारपारकरी 

(B) साहीवाली

(C) सिंधी 

(D) गिरी

 

उत्तर- (A) थारपारकरी 

 

7. निम्न मे से डिंब उत्पादन है

(A) उर्वरक

(B) जोना लाइसिन

(C) हाइलूरोनिडेस

(D) सभी

 

उत्तर- (A) उर्वरक

 

8. नीली क्रांति किससे संबंधित है-

(A) फसल 

(B) तिलहन

(C) मत्स्य पालन

(D) ऊर्जा स्रोत

 

उत्तर- (C) मत्स्य पालन

 

9. दूध मे चीनी की मात्र क्या कहलाती है-

(A) लैक्टोज 

(B) माल्टोस

(C) ग्लूकोज 

(D) सुक्रोज

 

उत्तर- (A) लैक्टोज 

 

10. राठी किस राज्य की एक सामान्य नस्ल है-

(A) बिहार 

(B) पंजाब

(C) राजस्थान 

(D) यू.पी.

 

उत्तर- (C) राजस्थान 

 

11. गाय की उपस्थिति का पीला रंग-

(A) कैरोटीन

(B) एंथोसायनिन

(C) विटामिन बी 

(D) कोई नहीं

 

उत्तर- (A) कैरोटीन

 

12. डॉली का पहला क्लोन बनाया गया था-

(A) भेड़ 

(B) बकरी

(C) गाय 

(D) भैंस

 

उत्तर- (A) भेड़ 

 

13. भारत में कुल अंडा उत्पादन है-

(A) 66 अरब

(B) 60 अरब

(C) 80 अरब 

(D) 100 अरब

 

उत्तर- (A) 66 अरब

 

14. टोंड दूध में सॉलिड नॉट फैट (SNF) की मात्रा होती है-

(A) 6.0% 

(B) 7.0%

(C) 8.5% 

(D) 9.0%

 

उत्तर- (C) 8.5% 

 

15. ………. परीक्षण के लिए गेरबर विधि का प्रयोग किया जाता है-

(A) वसा 

(B) प्रोटीन

(C) लैक्टोज 

(D) विटामिन

 

उत्तर- (A) वसा 

 

16. दूध में लैक्टोज किस रूप में पाया जाता है-

(A) कोलाइडल 

(B) इमल्शन

(C) solution

(D) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर- (C) solution

 

17. अलग किए गए दूध में वसा की मात्र ……… से अधिक नहीं होती है-

(A) 0.1% 

(B) 0.5%

(C) 1.0% 

(D) 1.5%

 

उत्तर- (A) 0.1% 

 

18. एक अच्छी गुणवत्ता वाली दही में अम्लता निम्न से कम होनी चाहिए-

(A) 0.8% 

(B) 1.0%

(C) 1.5%

(D) 2.0%

 

उत्तर- (A) 0.8% 

 

19. सामान्य दूध का औसत pH होता है-

(A) 4.6 

(B) 5.6

(C) 6.6

(D) 7.6

 

उत्तर- (C) 6.6

 

20. भैंस का दूध निम्नलिखित खनिजों का समृद्ध स्रोत है-

(A) लोहा और तांबा 

(B) फास्फोरस और तांबा

(C) कैल्शियम और लौह 

(D) कैल्शियम और फास्फोरस

 

उत्तर- (D) कैल्शियम और फास्फोरस

 

 

21. दूध में मौजूद सभी घटकों में सबसे अधिक परिवर्तनशील है-

(A) प्रोटीन 

(B) वसा

(C) कार्बोहाइड्रेट 

(D) खनिज

 

उत्तर- (B) वसा

 

22. कूबड़ रहित मवेशी समूह से संबंधित हैं-

(A) बास टौरस 

(B) बेस इंडिकस

(C) बास बुबलिस 

(D) बस एमी

 

उत्तर- (B) बेस इंडिकस

 

23. दूध वसा का पोलेन्स्के मान किसके कारण होता है-

(A) पानी में घुलनशील फैटी एसिड 

(B) पानी में अघुलनशील फैटी एसिड

(C) प्रोटीन नाइट्रोजन है 

(D) वसा

 

उत्तर- (B) पानी में अघुलनशील फैटी एसिड

 

24. लैक्टोज एक डिसैकराइड है जो बना है-

(A) ग्लूकोज और फ्रुक्टोज 

(B) ग्लूकोज और ग्लूकोज

(C) माल्टोस और ग्लूकोज

(D) गैलेक्टोज और ग्लूकोज

 

उत्तर- (D) गैलेक्टोज और ग्लूकोज

 

25. भेड़ों में डॉकिंग किस उम्र में की जाती है?

(A) 7 – 14 दिन

(B) 1 महीने

(C) 111z महीने 

(D) 2 महीने

 

उत्तर- (A) 7 – 14 दिन

 

26. किस उम्र में रस्सी या नाक की अंगूठी खींचने के लिए बैल/बछड़ों में नाक के पट को छेद किया जाना चाहिए-

(A) 12 महीने

(B) 18 महीने

(C) 24 महीने 

(D) 30 महीने

 

उत्तर- (A) 12 महीने

 

27. बीटल बकरियां पाई जाती हैं-

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) राजस्थान

(C) पंजाब 

(D) गुजरात

 

उत्तर- (C) पंजाब 

 

28. शरीर के वजन के हिसाब से सबसे हल्का बकरा है-

(A) जमनापारी 

(B) बीटल

(C) Toggenburg

(D) बर्बरी 

 

उत्तर- (C) Togganburg

 

29. स्ट्रिप कप का प्रयोग किया जाता है-

(A) दूध देने से ठीक पहले

(B) दूध देने के ठीक बाद

(C) दूध देने के बीच में 

(D) दूध देने के दौरान किसी भी समय

 

उत्तर- (A) दूध देने से ठीक पहले

 

30. प्रजनन के लिए  ewes per ram की संख्या है-

(A) २० ३० 

(B) 40 – 50

(C) 60 – 80 

(D) 80 – 100

 

उत्तर- (B) 40 – 50

 

1 Comments

  1. Gambling In California - Mapyro
    Mapyro, California (CA) with detailed hotel reviews 안양 출장안마 and information. Casino is open to guests 밀양 출장샵 18 years of age 속초 출장샵 and 울산광역 출장마사지 older. Please 전주 출장안마 contact the

    ReplyDelete
Previous Post Next Post